मुंबई: मानखुर्द में कथित तौर पर अपने बीमार बेटे की हत्या करने के आरोप में 37 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मानखुर्द के मंडला निवासी इमरान अंसारी के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि अंसारी अपनी पत्नी सकीना और अपने डेढ़ साल के बेटे अफान के साथ रहता है। अफान किडनी की बीमारी से पीड़ित था। इसलिए लंबे अरसे से इमरान और सकीना उसके अस्पताल और इलाज संबंधी खर्चों से जूझ रहे थे। शनिवार को अफान अचानक बीमार पड़ गया। वह दर्द से कराह रहा था। उस दौरान इमरान बच्चे के साथ घर पर अकेला था। एलबेटे को जगाने का प्रयास करने पर हुआ शकअफ़ान की मां सकीना ने पुलिस को बताया कि वह बाहर थी। घर लौटी तो उसने अफान को सोते हुए देखा। हालांकि, दर्द से कराह रहे बेटे को शांत मुद्रा में जब उसने सोते हुए देखा, तो उसको थोड़ा आश्चर्य हुआ। उसने बेटे को पुचकारने की कोशिश की लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह रोया भी नहीं। शायद वह बेहोश था। कुछ न कुछ गडबड होने का अहसास होते ही सकीना अपने पति इमरान के साथ तुरंत बेटे को लेकर नजदीकी अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अफान बेहोश नहीं हुआ है, बल्कि वह मर चुका है। उसके सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान दिखाई दिए। डॉक्टरों ने केस को संदिग्ध मनाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरान से पूछताछ की।आरोपी पिता ने स्वीकार किया गुनाहपुलिस के मुताबिक, इमरान ने शुरू में उन्हें बरगलाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी सख्ती दिखाने पर उसने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भी अफान रोना बंद नहीं कर रहा था। उसके रोने से वह चिढ़ गया था। इसलिए उसने बेटे का सिर फर्श पर पटक किया। साथ ही, इरमान ने पुलिस को बताया की अफान की किडनी की बीमारी के कारण अस्पताल में इलाज के कारण होने वाले खर्च से वह तंग आ चुका था। इसलिए उसने यह कदम उठाया। आरोपी पिता के स्वीकारोक्ति के बाद मानखुर्द पुलिस ने इमरान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।