राबड़ी आवास पर CBI के पहुंचने पर तेजस्वी बोले- 2024 तक यह सिलसिला जारी रहेगा, जनता सब देख रही है

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई की टीम के पहुंचने और पूछताछ करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिलसिला 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई केंद्र में मंत्री हो या बिहार का मंत्री हो क्या कोई नौकरी दे सकता है क्या।सीबीआई की टीम सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और अन्य से जुड़े कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आगे की जांच के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। बीजेपी को आईना दिखाने वालों के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी कार्रवाई कर रही है, जनता सब देख रही है।“बिहार की जनता देख ही रही कि जिस दिन से बिहार में जनता के महागठबंधन की नई सरकार बनी है, CBI-ED-IT का दुरुपयोग हर महीने किसी ना किसी पर हो ही रहा है….अब इससे कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नहीं है, लोग भाजपा का खेल अच्छी तरह समझ चुके हैं…”-श्री @yadavtejashwi जी, मा० उप मुख्यमंत्री pic.twitter.com/4uWItbSKrk— युवा राजद (@yuva_rajad) March 6, 2023

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ रहने या उनके साथ जाने वाले राजा हरिश्चंद्र हो जाते हैं। इसके कई उदाहरण भी उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बन रही थी तभी मैंने कहा था कि यह होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब रेलवे को काफी मुनाफा हुआ था। जब कोई गलती हुई ही नहीं है तो इसमें चिंता करने की क्या बात है।इससे पहले सीबीआई ने सोमवार की सुबह पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और अन्य से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आगे की जांच के लिए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। इस मामले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने 15 मार्च को तलब भी किया है। लालू यादव सिंगापुर से इलाज कराकर लौटने के बाद इस समय दिल्ली में हैं।