पटना: बिहार में शहीद जगदेव प्रसाद को बिहार की पोलिटिकल पार्टियां समय-समय पर भुनाती रही हैं। कुशवाहा समाज तो जगदेव प्रसाद को अपना आदर्श ही मानता है। पुण्यतिथि और जयंती के बहाने जो भी दल उन्हें याद करते हैं, उसके पीछे उनका स्वागत होता है। उपेंद्र कुशवाहा ने जब जेडीयू से अपनी राह अलग की तो उन्होंने अलग पार्टी बनाने की घोषणा के लिए लिए भी उनके शहादत दिवस यानी पांच सितंबर का ही दिन चुना था। नीतीश कुमार भी जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाते रहे हैं। आरजेडी ने इस बार अनोखे अंदाज में शहादत दिवस मनाया। पार्टी कार्यालय में ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा’ विषय पर चर्चा कर आरजेडी ने इस बार जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया।याद आए जगदेव प्रसादआरजेडी को जगदेव प्रसाद की याद ऐसे ही नहीं आई। लोकसभा चुनाव के समय से ही आरजेडी ने कुशवाहा वोटरों पर डोरा डालना शुरू कर दिया है। के मुस्लिम-यादव वाले जातीय कंबिनेशन से अलग उनके बेटे के मन में आरजेडी को हर जाति-वर्ग की पार्टी बनाने का सपना हिलोरें मारता रहा है। पहले उन्होंने आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बनाने की बात कही थी। यानी आरजेडी हर जाति-धर्म के लोगों की पार्टी होगी। फिर उन्होंने नया समीकरण ‘बाप’ का बनाया। पर, लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने सिर्फ कुशवाहा जाति पर फोकस किया। यह जानते हुए कि इस समाज के वोटों के लिए पहले से ही कई दावेदार हैं। नीतीश कुमार ने खुद कभी जातीय समीकरण पर भरोसा नहीं किया, लेकिन कुर्मी-कोइरी समाज के लोगों ने उनके लिए लव-कुश समीकरण बनाया। इस समीकरण के वोट भी थोक भाव में नीतीश को मिलते रहे हैं। राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी तो कोइरी बिरादरी से ही आते हैं। हालांकि नीतीश के एनडीए में आने से इनकी उपयोगिता भी समाप्त हो गई है। दोनों जातियों की बिहार में कुल आबादी 10 प्रतिशत से अधिक नहीं है। एनडीए के घटक दलों की कुशवाहा वोटों पर पकड़ रहने के बावजूद इस बार आरजेडी ने चौंका दिया। आरजेडी ने न सिर्फ कुशवाहा समाज के नेताओं को टिकट दिया, बल्कि उनमें कुछ जीत भी गए। इससे भी बड़ा कमाल आरजेडी ने अभय कुशवाहा को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व सौंप कर किया।यादव-कुशवाहा नहीं लड़ेंगे- आरजेडी तेजस्वी यादव ने जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस कार्यक्रम में कहा कि यादव और कुशवाहा अब आपस में कभी नहीं लड़ेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि पहले आपस में लड़ते थे। यह सच भी है लालू-राबड़ी के शासन में यादव समाज से तबाह होकर ही कोइरी-कुर्मी का लव-कुश समीकरण 1994 में बना था। ना-नुकुर करते नीतीश उस जातीय सम्मेलन में शरीक हुए थे। अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाए जाने का भी तेजस्वी ने उल्लेख किया। तेजस्वी ने इससे कुशवाहा समाज को संदेश देने की कोशिश की कि साथ रहने पर आरजेडी अपने नेताओं को सम्मान देने में जातीय भेदभाव नहीं करेगा।आरजेडी का विचार पथ जगदेव प्रसाद की जो राजनीतिक विचारधारा थी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचारधारा भी वैसी ही रही है। पिछड़ों के आरक्षण के पैरोकार लालू भी रहे हैं। सच कहें तो वीपी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर पिछड़ों को आरक्षण दिया तो जो नेता उसके समर्थन में उतरे, उनमें लालू प्रसाद यादव भी थे। आरक्षण लालू का आजमाया अस्त्र है। 2015 में आरक्षण के प्रसंग पर ही लालू ने महागठबंधन सरकार बनाने में कामयाबी मिली थी। इस साल लोकसभा चुनाव में आरक्षण ने इंडिया ब्लाक को मजबूती दी। आरजेडी कुशवाहा समाज को तोड़ कर पिछड़ा-अति पिछड़ों की गोलबंदी का प्रयास कर रहा है। इस काम के लिए पिछड़े समाज के पूज्य जगदेव बाबू जैसे महापुरुषों जुड़े मौके आरजेडी अब शायद ही भूलेगा।