भारतीय ओलंपिक संघ ने कई पदक विजेता पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और अन्य गंभीर आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में प्रख्यात खिलाड़ी और सांसद मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव के साथ दो वकीलों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है।We will sit and listen to everyone and do an unbiased investigation after looking at the charges and try to give a fair justice: Sahdev Yadav, Indian Weightlifting Federation President and member of the 7-member Committee former by IOA, to ANI https://t.co/0larEhfall— ANI (@ANI) January 20, 2023
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष और आईओए द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति के सदस्य सहदेव यादव ने कहा कि हम बैठकर सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखकर निष्पक्ष जांच करेंगे और निष्पक्ष न्याय देने का प्रयास करेंगे। संघ की ओर से गठित समिति मामले की जांच के दौरान तथ्यों का पता लगाने की कोशिश करेगी और इसके कानूनी पहलू भी देखेगी।इससे पहले इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को संघ की ओर से कार्रवाई के संकेत दिए थे। उन्होंने ट्वीट कर खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ में मामला उठाने की सलाह दी थी। इसके एक दिन बाद ओलंपिक संघ की ओर से मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया।उधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। सुबह होते ही आज भी जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का जमावड़ा होने लगा। लग रहा है कि कुश्ती खिलाड़ियों की ये लड़ाई लंबी खिंचने वाली है, क्योंकि कल आधी रात तक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई खिलाड़ियों की बैठक से भी बर्फ नहीं पिघल पाई। आज दोपहर बाद एक बार फिर खिलाड़ियों की खेल मंत्री के साथ बैठक हुई।वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अभी भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पीछे हटने को राजी नहीं हैं और साफ कह रहे हैं कि वे इस्तीफा नहीं देंगे।