जलपाईगुड़ी,16 मार्च . धुपगुड़ी से बीरपाड़ा जाने वाले एशियन हाईवे-48 के ठाकुरपत इलाके में Saturday को तेल टैंकर और लॉरी की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य चालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेल टैंकर बीरपाड़ा से धुपगुड़ी की ओर आ रहा था. उधर, प्याज लदी लॉरी बीरपाड़ा की ओर जा रही थी. ठाकुरपत इलाके में दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक करीब एक घंटे तक वाहनों के अंदर फंसे रहे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और Police मौके पर पहुंची. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चालकों को निकाल कर धुपगुड़ी महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात doctor ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा चालक अस्पताल में चिकित्साधीन है. हादसे की वजह से एशियन हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. धुपगुड़ी थाने की Police घटना की जांच कर रही है.