ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, ASI ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। उन पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ था। मंत्री पर पुलिस विभाग के एएसआई ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह लहूलुहान होकर अपनी कार में ही गिर गए थे। आनन-फानन में उन्हें भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया जहां सीएम नवीन पटनायक भी उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे।घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में घटी जहां एक एएसआई ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।सीएम ने जांच के आदेश दिएब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया, ‘सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं।’ घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि अपराध शाखा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।घटना का वीडियो आया सामनेइस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री कार से उतरते हैं, उन्हें सीने में गोली मार दी जाती है। वह सीने में हाथ लगाए कार में गिर जाते हैं। देखते ही देखते उनके सीने से खून बह रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।