नई दिल्ली: मम्मी एक गाना सुना दो प्लीज…। आप बहुत अच्छा गाती हो, बहुत दिन हो गए…। आपकी आवाज बहुत अच्छी लगती है इसलिए सुनते हैं…। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेटी अपनी मां से गाना सुनाने के लिए कुछ ऐसा ही अनुरोध करते हुए दिखाई दे रही है। उसपर मां कहती है कि तुमको बहुत गाना सुनना है और इसके बाद कहती है यह अंतिम बार है और फिर सुर ताल का ऐसा संगम कि आप भी वाह कहे बिना नहीं रहेंगे। अब इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर की नजर पड़ गई है। उन्होंने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। सोनू ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि नंबर भेजिए मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। बेटी की इच्छा पर मां ने सुनाया सुरीला संगीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मुकेश कुमार सिन्हा नामक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि इससे सुरीला सम्भव है क्या, एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। वहीं इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। 2 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में एक बेटी खाना बनाती अपनी मां से गाना गाने का अनुरोध करती है। बेटी कहती है कि मम्मी एक गाना सुना दो प्लीज…। इसपर मां कहती है तुमको बहुत गाना सुनना है, उस दिन सुनाया को था। बेटी कहती है कि वो तो बहुत दिन हो गए, आप बहुत अच्छा गाती हैं, आपकी आवाज बहुत अच्छी लगती है इसलिए। मां कहती है यह अंतिम बार है। इसके बाद वह मेरे नैना सावन भांदौ…. गीत गाना शुरू कर देती है। मां के गाए इस सदाबहार गीत पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं इस गाने को सुनकर एक्टर सोनू सूद ने मां का नंबर मांगा है और मां को फिल्म में गाना गाने का मौका देने का वादा किया है।गाना सुन सोनू बोले- माँ फ़िल्म के लिए गाना गाएगी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी दरियादिली और लोगों के मदद के लिए मशहूर हैं। चाहे वह कोरोना काल में ऑक्सीजन से लेकर लॉकडाउन के दौरान लोगों को मदद पहुंचाना क्यों न हो। सोनू हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार दिखे। उनके इस कदम की देशभर में तारीफ भी हुई। एक बार फिर से सोनू ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने पर सोनू ने रिएक्ट किया है। सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि नंबर भेजिए माँ फिल्म के लिए गाना गाएगी। लोग भी कर रहे गाने की खूब तारीफ यह वीडियो कहां का है इसपर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यूजर्स इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सोनू भइया आप रुला देते हो जब ऐसे लोगो की आप आवाज बनते हो। आप वास्तव में भगवान का रूप हो इस बहन की आवाज अपने पहचानी। एख ने लिखा कि क्या लिखूं…?? जब भी मैं ऐसे कलाकारों को देखता हूं तो, हमारे हाथ नहीं चल पाते किबोर्ड पे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोनू सूद भाई आप दिल के सच्चे हीरे हो जिसे स्वयं भगवान ने खुद तराशा है आपकी अच्छाई की चमक जिसपर भी पड़ेगी उसका जीवन जरूर संवर जाएगा।