अब 40 मिनट में कर सकते हैं महाकाल के दर्शन, नए साल पर भक्तों को सौगात

‘काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का…’ इस लाइन को पढ़ने के बाद हर किसी का मन उज्जैन की ओर जरूर चला जाएगा. हर शिव भक्त अपने जीवन में एक बार जरूर महाकालेश्वर के दर्शन करना चाहता है. यूं तो हर साल महाकाल की नगरी में भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन तीज-त्यौहार और कुछ विशेष मौकों पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए काफी भक्त उज्जैन आते हैं. ऐसे में नए साल से पहले भक्तों को खास तोहफा मिला है. अब महाकाल के शीघ्र दर्शन करने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नया साल अच्छा बीते इसलिए हर कोई अपने परिवार के साथ मंदिर या तीर्थस्थल पर जाकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करता है.
नए साल के मौके पर उज्जैन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन विशेष इंतजाम कर रहे हैं. अब भक्त मात्र 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन टिकट लेना होगा, जिसकी कीमत 250 रुपए होगी. यहां ध्यान रखें कि टिकट बुक करने वाले श्रद्धालुओं को उसका प्रिंटआउट लाना जरूरी होगा. टिकट प्रिंटआउट को गेट नंबर 4 पर चेक कराना होगा उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
बंद होगी ऑफलाइन सुविधा
जानकारी के मुताबिक, मंदिर के प्रोटोकॉल कार्यालय और गेट नंबर चार से वर्तमान में ऑफलाइन टिकट भी बनाई जा सकेगी, लेकिन यह सुविधा एक सप्ताह में बंद कर दी जाएगी. उसके बाद शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट ही मिलेगा. नए साल में यह सुविधा ऑफलाइन से पूरी तरह ऑनलाइन कर दी जाएगी.
महाकाल के लिए यहां से करें टिकट बुक
बता दें कि शनिवार से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सभी श्रेणी के भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. भक्तों को गणेश मंडपम से महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं. यह व्यवस्था 5 जनवरी तक रहेगी. वहीं, प्रशासन ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए इंदौर रोड स्थित मेघदूत वन व हरसिद्धि के पीछे स्थित कर्कराज मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था की है.
गणेश मंडपम से मिलेंगे दर्शन
श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था सुगम बनाने के साथ पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है. अब तक तैयार किए गए प्लान के मुताबिक सभी भक्तों को गणेश मंडपम से ही बाबा महाकाल के दर्शन करवाए जाएंगे.
प्रोटोकॉल को यहां से मिलेगा प्रवेश
भीड़ ज्यादा होने के चलते महाकाल लोक की ओर से ही भक्त मंदिर में एंट्री कर सकेंगे. बड़े गणेश मंदिर के सामने और प्रशासक ऑफिस की तरफ से भक्तों को एंट्री नहीं दी जाएगी. वीआईपी भक्तों को बेगम बाग से निकालते हुए भारत माता मंदिर और प्रशासक कार्यालय के सामने से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
यह रहेगी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं
नए साल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए पहुंचेंगे ऐसे में पानी पीने की व्यवस्था और टॉयलेट की सुविधा के साथ जूते चप्पल रखने की व्यवस्था के लिए भी अलग-अलग काउंटर तैयार किए गए हैं. पार्किंग स्थल पर 10000 थैली वाला जूता काउंटर बनाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 पुलिस सहायता केंद्र भी तैयार किए गए हैं और मंदिर प्रशासन के कर्मचारी भी हर जगह तैनात रहेंगे.
पार्किंग व्यवस्था
महाकाल दर्शन के लिए इंदौर और देवास रोड से आने वाले दर्शनार्थी हरि फाटक ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेते हुए कर्कराज पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे. यह श्रद्धालु फैसिलिटी सेंटर के पास त्रिवेणी संग्रहालय पर अपने जूते, चप्पल, मोबाइल और बैग रख सकेंगे. इसके बाद महाकाल लोक से प्रवेश करते हुए मानसरोवर द्वार जाएंगे और दर्शन करते हुए पिनाकी द्वार से बाहर निकल जाएंगे.
लड्डू प्रसादी काउंटर
इन 2 दिनों में लगभग 70 क्विंटल लड्डू प्रसादी भक्तों द्वारा खरीदे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर का प्रसाद काउंटर बंद कर सप्त ऋषि के पास दो और नंदी द्वार समेत पार्किंग में प्रसादी काउंटर लगाया जाएगा.