MP Govt jobs 2023: मध्य प्रदेश में अब सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri 2023) के लिए ट्रांसजेंडर श्रेणी के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. अभी तक एमपी में सरकारी नौकरियों में केलव पुरुष और महिला श्रेणी की थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब ट्रांसजेंडर श्रेणी भी बना दी है. ऐसे में अब ट्रांसजेंडर वर्ग के अभ्यर्थी राज्य सरकार की सभी नौकरियों में आवेदन करने के योग्य हो गए हैं.
प्रदेश में अब तक सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए केवल दो श्रेणियां पुरुष और महिला थीं. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश ट्रांसजेंडर (अधिकारों का संरक्षण) नियम-2021 के तहत शुक्रवार को आदेश जारी कर नौकरियों में सीधी भर्ती में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग श्रेणी बनाई है.
इन राज्यों में शुरू है यह व्यवस्था
इसके साथ ही अब सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र में पुरुष और महिला के साथ ट्रांसजेंडर का विकल्प भी उपलब्ध होगा. इससे पहले पिछले साल पश्चिम बंगाल सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सामान्य श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें – राजस्थान SET परीक्षा 2023 की डेट बदली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
वहीं पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (एमएटी) की मुंबई पीठ ने राज्य सरकार को ट्रांसजेंडरों के लिए पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) का एक पद आरक्षित रखने का निर्देश दिया था.
भारत की पहली ट्रांसजेंडर न्यायाधीश जोयिता मंडल ने पहले पत्रकारों से कहा था कि ट्रांसजेंडर समुदाय को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना बहुत जरूरी है. मंडल ने कहा कि पुलिस बल और रेलवे जैसे क्षेत्रों में ट्रांसजेंडरों के प्रवेश से उनके प्रति समाज का नजरिया बदलेगा और जीवन में उनकी उन्नति में मदद मिलेगी.
वहीं राज्य के मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेजों के दाखिले में अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अलग मेरिट बनाई जाएगी. सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेजों में बढ़ाई के लिए ऐसा किया गया है. यह बातें सीएम शिवराज सिंह चौहान में 23 फरवरी को उज्जैन में विकास यात्रा के दौरान कही.
(इनपुट – भाषा)