पटना: यूपी में माफिया और बाहुबली अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाए जाने के बाद पटना में नारेबाजी की गई है। पटना में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर ही अतीक अहमद अमर रहें के नारे लगाए गए। शुक्रवार को ये सब कुछ राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास बने मशहूर जामा मस्जिद के बाहर हुआ। यहां पर लोगों ने पहले जुमे की नमाज पढ़ी और फिर बाहर आते ही शुरू कर दी। जुमे की अंतिम नमाज के बाद ‘शहीद अतीक अहमद अमर रहें’ के नारे लगाए गए। इस दौरान सैंकड़ों मुसलमानोंं की भीड़ रोड पर इकट्ठी दिखी। पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजीमस्जिद से नमाज पढ़ कर बाहर निकले मुसलमानों ने अतीक अहमद को शहीद बताया और कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में अतीक और अशरफ शहीद हुए हैं। माफिया का समर्थन करते हुए नारा लगाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोस रहे थे। इस दौरान स्टेशन की जामा मस्जिद के बाहर ये सब देखने के लिए भारी भीड़ भी इकट्ठी हो गई। नीतीश के चलते हो रहा ये सब- बीजेपीइस घटना के बाद बीजेपी ने जबरदस्त आक्रोश जाहिर किया है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से यह सब कुछ हो रहा है। इसीलिए पटना में अतीक अहमद अमर रहें तक के नारे लगा दिए गए।’ जाहिर है कि बीजेपी ने इस नारेबाजी के बाद नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोल दिया है। इससे पहले यूपी में अतीक अहमद की कब्र पर एक कांग्रेसी नेता ने तिरंगा चढ़ा दिया था और उसे शहीद घोषित करने की मांग की थी।बाद ने कांग्रेस ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।