पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर जोरदार निशाना साधते हुए उनके डी लिट की डिग्री पर सवाल उठाया है। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने 2019 में सबकुछ सार्वजनिक कर दिया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी फर्जी यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी लिट की डिग्री की बात कर रहे वह अमेरिका में है ही नहीं। इस नाम का कोई विश्वविद्यालय अमेरिका में है ही नहीं।नीरज कुमार ने दिया 72 घंटे का समय प्रवक्ता कुमार ने कहा है कि सम्राट यह साबित करें कि उनकी डिग्री सही है या गलत। उन्होंने कहा कि साल 2005 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम राकेश कुमार है, फिर इनका नाम सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार हो गया और इसके बाद वे सम्राट चौधरी बन गए। जदयू ने पूछा है कि सम्राट चौधरी ने डिग्री किसके नाम से हासिल की है, सम्राट चौधरी के नाम से या राकेश कुमार के नाम से उन्होंने डिग्री हासिल की। कुमार ने भाजपा अध्यक्ष को 72 घंटे का समय देते हुए कहा कि उन्हे इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि जदयू डरी हुई है और दाएं – बाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 में सबकुछ सार्वजनिक कर दिया है, जिसको देखना है देख सकता है। इसमें कौन बड़ी बात है।सम्राट की डिग्री पर सवालजेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने ये सवाल चुनाव आयोग को दी अपनी जानकारी के मुताबिक पूछा है। उन्होंने पूछा है कि सम्राट चौधरी का असली नाम क्या है? उन्होंने जो एफिडेविट 2010 के चुनाव के दौरान लगाया है उसमें सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार सन और शकुनी चौधरी लिखा है। वहीं 2020 के चुनाव में सम्राट चौधरी लिखा है। नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि नाम बदलने का नियम होता है। उसकी सत्यापन कॉपी उन्होंने चुनाव आयोग को क्यों नहीं दी। नीरज कुमार ने अचानक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कई कागजात मीडिया के सामने पेश किये। इन कागजों के आधार पर बताया कि सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी है।नीरज का अल्टीमेटमनीरज कुमार ने कहा कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी फर्जी है। उन्होंने सम्राट चौधरी पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशी कॉलेज की फर्जी डिग्री चुनाव आयोग के एफिडेविट में लगाई है। नीरज कुमार ने ये भी सवाल उठाया कि यदि उन्होंने इन कॉलेजों की डिग्री के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी तो उसकी डिग्री और रोल नंबर कहां है? मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी को उनके पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए 72 घंटे का वक्त दिया है। उन्होंने कहा ‘सम्राट चौधरी जल्दी से इस सवाल का जवाब दे दें और बताएं उन्होंने किस विश्वविद्यालय से डी लिट की डिग्री हासिल की है। यदि उन्होंने डिग्री हासिल की है तो उनके पास रोल नंबर भी होगा और मार्कशीट भी होगा। सम्राट यदि 72 घंटे में जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें झंझावात झेलने होंगे।इनपुट-एजेंसी