केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर भले ही पिछले छह साल से लगातार अव्वल आ रहा हो, लेकिन स्थानीय लोग सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकने से बाज नहीं आ रहे. यही वजह है कि, इंदौर नगर निगम ने शहर में सोमवार से नो थू-थू अभियान शुरू किया, जिसके तहत लोगों को यहां-वहां पीक थूकने की बुरी प्रवृत्ति से रोका जाएगा. गौरतलब है कि, यह अभियान इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जनवरी 2023 में आयोजित कार्यक्रमों से ऐन पहले शुरू किया गया है.
दरअसल, इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में विदेशी मेहमान भी आने वाले हैं, जिसके मद्देनजर इंदौर शहर को खूब सजाया-संवारा जा रहा है. वहीं, इंदौर की महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में नो थू-थू अभियान की औपचारिक शुरुआत की. इस दौरान वह महू नाका चौराहे पर सड़क के डिवाइडर से पान की पीक साफ करते भी नजर आए.
वहीं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना कहा कि, इंदौर स्वच्छता में देश भर में सिरमौर है, लेकिन सड़कों और इनके डिवाइडर के साथ ही चौराहों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटखे की पीक थूकने की लोगों की आदत अब भी बनी हुई है.यह पीक कुछ इस कदर थूकी जाती है कि इससे सार्वजनिक स्थानों पर लाल धब्बे बन जाते हैं.
मेयर बोले- सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना
इंदौर की महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर से ऐसे बदनुमा लाल धब्बे हटाने के लिए नो थू-थू अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत पहले चरण में लोगों को समझाया जाएगा. यदि इसके बावजूद भी वे सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकते नजर आए, तो दूसरे चरण में उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.
महापौर ने यहां महू नाका चौराहे से सड़क के डिवाइडर की सफाई कर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि “इंदौर देश भर में स्वच्छता में अग्रणी है, लेकिन सड़कों और उनके डिवाइडरों के साथ-साथ चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखा थूकने की आदत अभी भी मौजूद है.इससे सार्वजनिक स्थानों पर लाल धब्बे हो जाते हैं.
अब नो थू-थू अभियान का हुआ शुभारंभ
गौरतलब है कि, इंदौर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट मुक्त करने के दृढ़ संकल्प के साथ 19 स्थानों पर आज से अब नो थू-थू अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के साथ ही यहां-वहां ना थूकने के लिए जागरूक किया जाएगा.
(इनपुट- भाषा)