जबलपुर. जबलपुर-दमोह रोड का निर्माण एनएचएआई करेगा, साथ ही इसे पूर्ण रूप से एनएचएआई को हस्तांतरित किया जायेगा, इस रोड के निर्माण हेतु एनएचएआई अगले सप्ताह निविदा जारी करेगा और निविदा के पश्चात कार्यवाही पूर्ण होते ही इस रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ आज सिविल लाइन स्थित निवास में बैठक के बाद दी।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर दमोह सड़क की मरम्मत और निर्माण हेतु एनएचएआई के अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक में इस सड़क को स्थाई रूप से एनएचएआई को ट्रांसफर करने पर सहमति बनी है साथ ही इस सड़क के निर्माण में हुई चर्चा के दौरान बताया गया है कि एनएचएआई अगले सप्ताह इसकी निविदा जारी करेगा। चूंकि जबलपुर दमोह सड़क अब राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल हो गई है तो इसके निर्माण मरम्मत की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी।
राकेश सिंह सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग लोक निर्माण से लोक कल्याण के अपने ध्येय को लेकर कार्य कर रहा है और प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश के विकास में लोक निर्माण विभाग किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगा। बैठक में एनएचएआई भोपाल के रीजनल ऑफिसर एसके सिंह, जबलपुर रीजनल ऑफिसर एमटी आतर्डे, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर उपस्थित थे।