MP Middle School TET 2023: मध्यप्रदेश में टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से Middle School TET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वर्ग 2 के स्कूलों में नौकरी पाने का मौका है. एमपी के शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गता आने वाले माध्यमिक शिक्षक विभाग में ये भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है.
MP TET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 15 दिनों का समय मिलेगा. एमपी टीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी. वहीं, अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 18 फरवरी तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. यह परीक्षा 25 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. आवेदन शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं.
MP TET 2023 ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद Online Form -Middle School Teacher Eligibility Test – 2023 के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
30 जनवरी के बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन होने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें.
MPPEB Middle School TET 2023 नोटिफिकेशन यहां देखें.
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 660 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 360 रुपये फीस निर्धारित है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
MPTET Eligibility: योग्यता
एमपी टीईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही BEd होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.