
सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से गद्दार वाले बयान पर बात करते हुए खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। सचिन पायलट ने कहा कि वो एक राजनेता होने के साथ एक इंसान भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों ने उन्हें काफी दुखी किया है। हालांकि पायलट ने यह भी कहा कि वो अतीत में जाना नहीं चाहते।
नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि ‘नेतृत्व का मुद्दा पार्टी पर निर्भर है। हम सभी को मिलकर काम करना होगा … अगर हम अभी काम करते हैं, तो हम सरकार बना सकते हैं… राजनीति बदल सकती है। एंटी-इनकंबेंसी प्रो-इनकंबेंसी में बदल सकती है। पायलट ने कहा कि कई राज्यों में हमने सरकार रिपीट की है। कांग्रेस सरकार कई जगह रिपीट हुई है।’
राजस्थान में राहुल गांधी की एंट्री और गहलोत -पायलट एक साथ झूमे
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंची थी। यात्रा झालावाड़ के झालरापाटन पहुंची। इस दौरान तो उनकी अगुवाई के लिए यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वागत समारोह में राहुल गांधी ने सहरिया डांस में हिस्सा लिया था। बड़ी बात यह रही थी कि राहुल के साथ इस दौरान सीएम गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट एक साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते दिखे थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या भारत जोड़ो यात्रा से खत्म हो जाएगी गहलोत पायलट की अदावत
कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की ओर से बार बार यह कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश ही नहीं, कांग्रेसी नेताओं के दिलों के तार भी जुड़ेंगे। लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी के राजस्थान से जाने के बाद यह अदावत और तेज होगी, जिसे आगामी चुनाव के नजदीक आने तक छुपाए रखना कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल होगा।