इस देश में लगी नोरा फतेही के डांस शो पर रोक, जानें क्या है वजह?

नोरा फतेही को इंडस्ट्री में उनके परफेक्ट फिगर और डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. उनके डांस की वजह से एक्ट्रेस पर लाखों लोग फिदा हैं. लेकिन, हाल ही में उनका डांस उनके लिए आफत बन गया है. जी हां, वो इन दिनों कलर्स टीवी के डांस शो ‘झलक दिखला जा’ को जज कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर आ रही खबर काफी चौंका देने वाली है. हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को बांग्लादेश में एक इवेंट में शामिल होने की परमिशन ही नहीं मिली. अब इसके पीछे की वजह क्या है चलिए बताते हैं आपको?
दरअसल नोरा फतेही को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित एक इवेंट में परफॉर्मेंस देना था. लेकिन, अब बांग्लादेश सरकार ने नोरा फतेही को इवेंट में शामिल होने से मना कर दिया है. जब इसके पीछे की वजह का पता लगाया गया तो खबर मिली कि सरकार ने ऐसा डॉलर बचाने के लिए किया है. सोमवार को बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया.

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

इस वजह से नहीं परफॉर्म कर पाईं नोरा
जारी हुए नोटिस की बात करें तो उसमें नोरा फतेही को वैश्विक स्थिति के मद्देनजर विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से इवेंट में अपना परफॉर्मेंस देने से मना किया गया था. बता दें नोरा को वुमेन लीडरशिप कॉर्पोरेशन की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में डांस करने के लिए बुलाया गया था. साथ ही, उन्हें वहां अवॉर्ड देने के लिए भी इन्वाइट किया गया था. लेकिन, इस बीच सांस्कृतिक मंत्रालय ने घटते विदेशी मुद्रा भंडार के बीच डॉलर के भुगतान पर केंद्रीय बैंक के प्रतिबंधों का जिक्र किया, जो 12 अक्टूबर तक घटकर 36.33 बिलियन डॉलर हो गया है. जो एक साल पहले 46.13 बिलियन डॉलर था और चार महीने के आयात को कवर करने के लिए काफी था.
झलक दिखला जा की जज हैं नोरा
नोरा फतेही की बात करें तो एक्ट्रेस एक मॉरोकन-कनाडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जिसके बाद उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए इंडिया चुना और अपने डांस से लोगों के दिलों में बस गईं. पिछले महीने ही नोरा का नाम 200 करोड़ के ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में भी आया था. उस दौरान ईडी और दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा ने एक्ट्रेस को बुलाकर हर एंगल से पूछताछ भी की थी. इस वक्त एक्ट्रेस वो पॉपुलर डांस शो झलक दिखला जा में बतौर जज नजर आती हैं.