नोएडा। सूरजपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर मंगलवार दोपहर को खाना बनाते समय छोटे गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने से दो लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से घर में मौजूद दो लोग झुलस गए।इसे भी पढ़ें: India में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश की संभावना : आईएमडी पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।