उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने प्रशासन के साथ वार्ता के बाद फिलहाल अपना मार्च स्थगित कर दिया है। किसानों ने अपनी मांगों पर गौर करने के लिए प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे। अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन फिर से करेंगे।इससे पहले आज सुबह अपनी जमीनों के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने नोएडा से दिल्ली कूच शुरू किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक और जोर आजमाइश भी हुई।#WATCH | Noida, UP: Bharatiya Kisan Parishad leader Sukhbir Khalifa says, “We have come with a tough spirit and a lot of passion and dedication, for the rights of our ‘annadata’. Farmers are being exploited, but it will not happen anymore. We will ensure they are given 10%… pic.twitter.com/FxYTsYOGua— ANI (@ANI) December 2, 2024
इसके बाद किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा। एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। इस बातचीत में यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ओएसडी मौजूद थे। उनके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ज्वाइंट सीपी मौजूद थे।VIDEO | Protesting farmers, who are marching to Delhi from Uttar Pradesh have reached near Mahamaya flyover of Noida in large numbers.(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/chVovUhH8E— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2024
इस बातचीत में निकले निष्कर्ष पर किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का निर्णय लिया है। किसानों में सभी प्राधिकरण के अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेंगे।#WATCH | Farmers under different farmer organisations continue their protest near Dalit Prerna Sthal in Noida pic.twitter.com/6hFN9Dz5i8— ANI (@ANI) December 2, 2024
मार्च को स्थगित करने की किसानों की सहमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया और रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया। इसके बाद लंबे समय से जाम से जूझ रहे वाहन चालक उस रास्ते से निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी के अनुरूप किए गए डायवर्जन को क्रमबद्ध तरीके से हटाते हुए सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालित करा दिया गया है।