भोपाल: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी तैयारियों की बयार ने मध्य प्रदेश की ओर रुख कर लिया है. चुनाव हैं तो वादों और इरादों की गूंज तो सुनाई ही देगी. ऐसा ही एक वादा सूबे के मुखिया और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता से किया है. शिवराज का कहना है कि राज्य के हर गरीब शख्स को रहने के लिए जमीन मिलेगी और सरकार वहां घर बनाएगी.
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान निवारी जिले के पृथ्वीपुर में थे. तभी एक सभा के दौरान उन्होंने ये ऐलान किया. सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने बताया कि वो पृथ्वीपुर के पास ही मोहनगढ़ में एक कार्यक्रम में आए थे. तभी कुछ लोगों ने उन्हें एक गांव में रोका और अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनान के परिणाम से केजरीवाल खुश, जल्द ही करेंगे उत्तर प्रदेश का दौरा
शिवराज सिंह ने बताया, उन लोगों का कहना था कि 40 से 50 लोग एक ही घर में रह रहे हैं. उन गांववालों की बात सुनकर उन्होंने एक योजना सोची की उन गरीब लोगों को पृथ्वीपुर में जगह दी जाएगी. ताकि वो वहां पर रह सकें.
यह हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा; रहने की जमीन सबको उपलब्ध कराई जाएगी। pic.twitter.com/olzDHdZXV1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2023
जमीन भी देंगे और उसपर मकान भी बनाएंगे
बुधवार को मंच से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोई भी मध्य प्रदेश में कोई भी गरीब व्यक्ति ऐसा नहीं होगा. जिसके पास रहने के लिए जगह न हो. उन्होंने कहा कि वो आज 2705 परिवारों को जमीन का पट्टा सौंप रहे हैं. ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम जमीन देंगे और बाद में उसपर मकान भी बनाएंगे.
सीएम के इस ऐलान के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान की जमकर तारीफ भी की. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि चुनाव नजदीक आता देख सीएम इस तरह के ऐलान कर रहे हैं. जो कि एक चुनावी स्टंट की तरह है.