युवराज की टीम में धोनी नहीं, गिलक्रिस्ट और फ्लिंटॉफ शामिल!

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने खिताबी जीत हासिल की। जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना। युवराज खुद क्रिकेट जगत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। युवी ने दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों का नाम लिया, लेकिन उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं था।

युवराज ने अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को चुना जिससे हर कोई सहमत होगा, लेकिन धोनी का नाम नहीं होना काफी हैरान करने वाला रहा। युवराज ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को ओपनर के रूप में चुना जबकि रोहित शर्मा नंबर 3 और विराट कोहली को नंबर 4 पर रखा। मध्यक्रम में पांचवें नंबर पर उनकी टीम में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स रहेंगे।

एडम गिलक्रिस्ट को रखा विकेटकीपर

युवराज ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी है। उनकी टीम में गिलक्रिस्ट नंबर-6 पर खेलेंगे।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को युवी ने सातवें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर जगह दी। वहीं आठवें स्थान पर उन्होंने अपनी टीम में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को रखा है।

टीम में 9वें नंबर के खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा और 10वें नंबर पर उनकी टीम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को जगह मिली है।

इसके अलावा 11वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर युवराज ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को रखा है। युवराज और फ्लिंटॉफ के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में तगड़ी लड़ाई हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी।