‘UP में नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगा है’, CM Yogi बोले- अतीत हो चुके हैं माफिया-अपराधी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य और खुशहाली का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया अपराधी अतीत हो चुके हैं। यूपी अब सुरक्षा और खुशहाली का प्रतीक बना है। माफिया-गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। यूपी में ना अब कर्फ्यू, ना दंगा, सब चंगा है। योगी ने कहा कि ना रंगदारी, ना फिरौती, अब यूपी में नहीं है किसी की बपौती। अब माफिया नहीं महोत्सव यूपी की पहचान बन चुकी है। हमें तय करना है कि युवाओं के हाथ में तमंचे होंगे या स्मार्टफोन। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोलियों के तड़तड़ाहट चाहिए या भजन गंगा का प्रवाह। तय करना होगा शोहदों का आतंक चाहिए या सेफ सिटी।  इसे भी पढ़ें: Prayagraj: अतीक अहमद के दफ्तर में जांच के दौरान मिले खून के धब्बे और चाकू, बुलाई गई FSL की टीमयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है। ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता। किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है।