जंतर मंतर पर इन दिनों देश के दिग्गज पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों के समर्थन में अब तक कई दिग्गज आ चुके है जिसमें ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, खाप पंचायतों समेत कई दिग्गज आ चुके है। जंतर मंतर पर पहलवान मांग कर रहे हैं कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट ने देश के दिग्गज क्रिकेटरों और खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी दुख है कि देश के दिग्गज क्रिकेटर पहलवानों के समर्थन में आगे नहीं आ रहे है। वो पॉवर में आए लोगों के खिलाफ कोई बात नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सत्ता पर काबिज लोगों की पॉवर देखने के बाद उनके खिलाफ खड़े होने का साहस नहीं कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी पीड़ा हुई है।बता दें कि विनेश फोगाट इन दिनों ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों के साथ मिलकर जंतर मंतर पर धरना दे रही है, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है। विनेश फोगाट ने कहा कि पूरा देश क्रिकेट को पूजता है मगर अब तक पहलवानों के समर्थन में किसी क्रिकेटर ने कुछ नहीं कहा है। कोई पहलवानों के साथ आकर खड़ा नहीं हुआ है। हम क्रिकेटरों से अपने समर्थन में खड़े होने के लिए नहीं कह रहे हैं मगर उन्हें इस मुद्दे पर अपने विचार साझा करने चाहिए। देश के हर खिलाड़ी को जो किसी भी खेल से जुड़ा है उसे आगे आना चाहिए।ब्लैक लाइव्स मैटर का दिया उदाहरणब्लैक लाइव्स मैटर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में इसकी शुरुआत हुई थी तो विश्व भर के खिलाड़ी जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने एक साथ आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका विश्व भर में बड़ा नाम है। अमेरिका में हुए ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट में उन्होंने अपना योगदान और समर्थन दिखाया था मगर हमारे साथ कोई समर्थन नहीं दिखाया गया है।बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने ओपन लेटर्स और वीडियो के जरिए विभिन्न खेलों में खेलने वाले खिलाड़ियों को समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों से समर्थन मांग रहे है मगर वो किसी डर के कारण ही हमारे साथ खड़े नहीं हुए है। हो सकता है हमारे साथ आने से खिलाड़ियों की स्पॉन्सरशिप पर असर पड़ेगा जो वो नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि जब हम मेडल जीतकर लाते हैं तो क्रिकेटर से लेकर कई खिलाड़ी हमें शुभकामनाएं देते हुए ट्विट करते है मगर अभी कोई साथ नहीं आ रहा है।