नीतीश कुमार के सांसद कर रहे मोदी-मोदी, क्या जेडीयू में भूचाल आने वाला है?

पटना: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। अब इस चुनाव परिणाम का ‘साइड इफेक्ट’ भी दिखने लगा है। चुनाव परिणाम आने के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।जेडीयू सांसद ने कहा कि बीजेपी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘मोदी है तो गारंटी है’ उस पर जनता ने मुहर लगाई है। चुनाव के नतीजे ने यह बता दिया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।पिंटू के बयान पर जेडीयू में घमासानजेडीयू सांसद के इस बयान के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पिंटू से इस्तीफा की मांग कर दी। नीरज ने कहा कि अगर सांसद को ‘मोदी है तो मुमकिन’ लग रहा है तो इस्तीफा दीजिए और बाहर आ जाइए। उन्होंने कहा कि सांसद ने जदयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम ही बचा है, इस्तीफा दीजिए।अब नीतीश कुमार की है बारीदूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में हार का ठीकरा अब सीधे कांग्रेस पर फोड़कर जेडीयू के लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के छिपे एजेंडों को बाहर व्यक्त कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार केसीआर तो धराशायी हो गए, अब नीतीश कुमार की बारी है। उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण, धार्मिक उन्माद और जातिवाद की राजनीति को अस्वीकार कर दिया है। क्षेत्रीय दल जातिवादी सोच से उबर नहीं पा रहे हैं। 21वीं सदी के भारत और 2023 के मतदाता के लिए विकास ही सबसे महत्वपूर्ण है।