पीएम बनने की लालसा से इंडिया गठबंधन में आए नीतीश कुमार, अब किए गए साइड, बोले चिराग पासवान

प्रयागराज: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल-यूनाटेड (जदयू) के गठजोड़ को विरोधाभासी बताया। चिराग ने रविवार को प्रयागराज में बिहार के मुख्यमंत्री पर सभी गठबंधनों को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया। पासवान ने कहा कि यही वजह है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ अब तक नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं कर पाया है।चिराग पासवान कौशांबी में संदीपन घाट पर हाल में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। उन्होंने यहां प्रयागराज हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार में (राजद प्रमुख) लालू प्रसाद यादव के शासन में जंगलराज शब्द नीतीश कुमार द्वारा दिया हुआ है। ये दोनों नेता एक-दूसरे के विरोध की राजनीति करते रहे हैं। आज केवल सत्ता के लालच में ये दोनों एक-दूसरे के साथ आए हैं।चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशानापासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजग, महागठबंधन सभी को धोखा दिया। यही वजह है कि विपक्षी दलों का तथाकथित गठबंधन ‘इंडिया’ भी इन पर (नीतीश कुमार) विश्वास नहीं करता, इसलिए अभी तक इन्हें संयोजक तक की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि नीतीश जी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के साथ इस गठबंधन में आए थे। उन्होंने दावा किया कि यदि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती तो वह निश्चित तौर पर इस गठबंधन से भी अलग होंगे। नीतीश कुमार जिस आक्रामक ढंग से इस गठबंधन को एकसूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे थे, वह सक्रियता अब नहीं दिखती।’घटना दुर्भाग्यपूर्ण’पासवान ने कौशांबी में घटित घटना पर कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटें।