नीतीश जी! आप देवेगौड़ा या गुजराल जैसा बनना चाहते हैं?, CM पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने की अपील की थी। सीएम नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बने माहौल का लाभ उठाते हुए बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए। ताकि लोकसभा में 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके। बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी में कोहराम मचा हुआ है। वो बिहार नहीं संभल पा रहे हैं और देश को संभालने की बात करते हैं।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘क्या हो गया है नीतीश बाबू को। बिहार तो संभलता नहीं, राज्य संकट में है। आपकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है। और चले हैं देश को जोड़ने के लिए। कांग्रेस पार्टी उन्हें कोई लिफ्ट नहीं दे रही है।’ बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि चाहे वो नीतीश कुमार हो या कोई और हो, एक बात समझ में नहीं आती है। आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया की बड़ी ताकत बना है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज 470 प्लेन खरीदे जा रहे हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति, फ्रांस के राष्ट्रपति और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कह रहे हैं- ‘भारत में नौकरियां बनेंगी।’देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है: रविशंकर प्रसादपूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश जी, यह भारत इसलिए बन पाया है क्योंकि जनता पूर्ण बहुमत देती है। नीतीश कुमार जी, आप देवेगौड़ा या इंदर कुमार गुजराल (पूर्व पीएम) जैसा बनना चाहते हैं? तो उसमें पांच-छह महीने से ज्यादा मामला नहीं चलता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार हो या चाहे कोई और, देश बहुत बदल चुका है। देश नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज गरीबों के लिए काम हो रहे हैं, भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा है। यह सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है।भाकपा माले के अधिवेशन में नीतीश कुमार ने कही थी ये बात बता दें, भाकपा माले की ओर से ‘संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ शीर्षक से आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में नीतीश कुमार शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल एनडीए से उनके अलग होने के बाद से बीजेपी के राज्य में विस्तार के प्रयासों में कमी आई है। लेकिन हमें ऐसी ही उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर भी हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि उनकी खुद की कोई महत्वकांक्षा नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव बीजेपी से मुक्ति का एक अवसर होगा। इसके लिए विपक्षी एकता जरूरी है। हम सिर्फ यही चाहते हैं कि बीजेपी के खिलाफ सभी एकजुट हो जाएं तो ये लोग 100 सीटों से नीचे सिमट जाएंगे।