Nikki Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में पुलिस ने किया सबसे बड़ा खुलासा, कहा- साहिल के पिता…

दिल्ली के बहुचर्चित निक्की हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इन सबके बीच अब दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस ने वारदात की पूरी कहानी बताई और मीडिया द्वारा उठाए गए विभिन्न सवालों का जवाब दिया। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच में स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने इसमें बताया कि निक्की और साहिल कैसे एक दूसरे के करीब आए और शादी रचाई तथा फिर बाद में उसकी हत्या कर दी।Nikki Yadav murder case | All accused planned the whole conspiracy & disposed the body in refrigerator of their dhaba. The accused’s father was aware of the murder from starting. After the murder, they all attended the Sahil’s marriage ceremony: Ravindra Yadav, Special CP, Crime pic.twitter.com/iE6Lw2i8c8— ANI (@ANI) February 18, 2023

रविंद्र यादव ने बताया कि 10 फरवरी को निक्की की हत्या हुई और हत्या के तत्काल बाद शादी ने दूसरी लड़की के साथ शादी रचा ली थी। स्पेशल सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक इस वारदात में पांच आरोपी शामिल थे। पूछताछ में इन आरोपियों के नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है और साहिल का मौसेरा भाई है। इसके अलावा साहिल के पिता विरेंद्र सिंह, चचेरे भाई आशीष और दोस्त लोकेश तथा अमर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि साहिल के पिता को हत्या की साजिश की जानकारी थी।पुलिस ने बताया कि साहिल ने बताया कि उसने निक्की के साथ आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी। इससे पहले दोनों कुछ दिन तक लिव इन में रहे थे। शादी के बाद वह राजी खुशी रह रहे थे, लेकिन उसके पिता को यह शादी मंजूरी नहीं थी। वह अपनी पसंदी की लड़की से शादी के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसे में एक बार शादी के बावजूद साहिल परिवार के दबाव में आकर दोबारा शादी के लिए तैयार हो गया था।पुलिस ने बताया कि निक्की से पीछा छुड़ाने के लिए वह उसे 10 फरवरी को घुमाने के लिए निगमबोध घाट ले गया, जहां दूसरी शादी के लिए परिवार के दबाव की जानकारी दी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। निक्की इस दूसरी शादी के लिए अनुमति देने को तैयार नहीं थी। इसी झगड़े के दौरान साहिल ने मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर निक्की का मर्डर कर दिया।