Paris Saint-Germain के साथ छह सत्र के बाद अल हिलाल से जुड़े नेमार

रिया। छह सत्र पेरिस सेंट जर्मेन के साथ खेलने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार अल हिलाल क्लब से जुड़ गए।
खबरों के अनुसार नेमार के साथ नौ करोड़ यूरो (नौ करोड़ 80 लाख डॉलर) का करार हुआ है जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है।
रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा।इसे भी पढ़ें: Leagues Cup Football: मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल मेंयह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है।
समझा जाता है कि नेमार बार्सीलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे लेकिन स्पेन का यह क्लब उन्हें इतना मोटा पैकेज नहीं दे पा रहा था।