दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, अब एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली: के दो टर्मिनलों, टी-3 और टी-2 के तमाम एंट्री और बोर्डिंग गेट पर यात्रियों को की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। इस महीने के अंत तक इन दोनों टर्मिनलों के सभी एंट्री गेटों पर डिजी यात्रा के लिए फ्लैप गेट लगा दिए जाएंगे ताकि यात्रियों को टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने और फिर सुरक्षा जांच के दौरान लाइनों में लगकर अधिक समय ना गंवाना पड़े। पिछले साल एक गेट पर शुरू हुई थी डिजी यात्रादिल्ली एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी डायल ने बताया कि इसकी शुरुआत पिछले साल 1 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा टी-3 पर डिजी यात्रा के एक गेट के साथ की गई थी। फिलहाल इस सुविधा का फायदा रोजाना करीब 2500 यात्री ले रहे हैं। डायल ने बताया कि अगर किसी यात्री को डिजी यात्रा से संबंधित कोई परेशानी सामने आती है, तो वह डायल के कॉल सेंटर 0124-4797311 पर कॉल करके समस्या का हल पा सकते हैं। डिजी यात्रा फेस रिकग्निशन सिस्टम है जो हवाई अड्डों पर यात्रियों को चेकइन के लिए लंबी लाइनों में लगने से मुक्ति देता है। यात्री का चेहरा ही उसकी पहचान बन जाता है।पिछले साल T3 पर एक गेट से शुरुआतदिल्ली एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी डायल ने बताया कि शुरुआत पिछले साल 1 दिसबंर को टी-3 पर डिजी यात्रा के एक गेट के साथ हुई थी। फिलहाल इसका फायदा रोज 2500 यात्री उठा रहे हैं। डिजी यात्रा फेस रिकग्निशन सिस्टम है, जो हवाई अड्डों पर यात्रियों को चेकइन के लिए लंबी लाइनों में लगने से मुक्ति देता है। यात्री का चेहरा ही पहचान बन जाता है।