पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लागू कर दिया है। इस नई नियमावली के जरिए बिहार के सरकारी स्कूलों में 1 लाख 78 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाने वाली है। नीतीश सरकार की कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है। हालांकि अब इन शिक्षकों की भर्ती बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) के जरिए होगी। यही नहीं अब नियोजित की जगह इस प्रक्रिया से भर्ती होने वाले शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसी महीने यानी मई में इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा।इन शिक्षकों की बहाली क्लास एक से 12वीं तक के लिए होगाी। इसके लिए मूल वेतन के साथ ही भत्ते और पेंशन की मंजूरी भी दे दी गई है। बिहार के शिक्षकों को अब मिलेगी ‘स्मार्ट सैलरी’विद्यालय के शिक्षकों को 44 हजार 130 रुपए से लेकर 55 हजार 610 रुपए तक कुल तनख्वाह मिलेगी। इसके लिए मई में नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। नए शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों के मुकाबले छप्परफाड़ सैलरी मिलेगी। उधर शिक्षक अभ्यर्थियों अब इस बात के इंतजार में हैं कि बीपीएसपी उनके लिए किस तरह से परीक्षा लेती है। वहीं परीक्षा को लेकर बीपीएसपी की तैयारी शुरू हो गई है। सभी जिलों से खाली जगहों यानि रिक्तियों की जानकारी मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा का विज्ञापन जारी कर देगा। ये होगा बिहार के नए शिक्षकों का वेतनकक्षा 1 से 5 तक – मूल वेतन 25 हजार रुपए, भत्ते और बाकी चीजें जोड़ कर कुल वेतन- 44,130 रुपएकक्षा 6 से 8 तक- मूल वेतन 28,000 रुपए, भत्ते और बाकी चीजें जोड़ कर कुल वेतन- 49,050 रुपएकक्षा 9 और 10 – मूल वेतन 31,000 रुपए, भत्ते और बाकी चीजें जोड़ कर कुल वेतन- 53,970 रुपएकक्षा 11 और 12 – मूल वेतन 32,000 रुपए, भत्ते और बाकी चीजें जोड़ कर कुल वेतन- 55,610 रुपए