नई दिल्ली: साल 2008 में करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने साल दर साल अपने खेल को निखारा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना बनाया। जेंटलमेंस गेम के हर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी। कोहली का करिश्मा सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऑफ द फील्ड भी यही दबदबा कायम है। किंग कोहली समय-समय पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। चाहे वह उनकी जबरदस्त फिटनेस हो या उनके स्टाइलिश टैटूज। 34 साल के विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से पहले एक और टैटू गुदवाया है। टैटू कहां और क्यों बनाया साथ ही इसका मतलब क्या है, चलिए आगे जानते हैं।दरअसल, आईपीएल के लिए विराट कोहली जैसे ही बेंगलुरु एयरपोर्ट लैंड करते हैं, आरसीबी के अकाउंट पर उनकी तस्वीर आ जाती है, जिसमें उनके दाएं हाथ में एक नया टैटू नजर आ रहा है। मिस्टर कोहली का टैटू प्रेम जगजाहिर है। उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू गुदवाए हैं। इस स्टाइल के उनके फैन भी पसंद करते हैं। विराट का यह नया टैटू उनके और उनकी टीम के लिए कितना लकी साबित होता है, ये तो देखने वाली बात होगी क्योंकि कोहली का फॉर्म लौट आया है। टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतकों का सूखा खत्म हो चुका है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब भी अपने पहले खिताब से दूर है। साल 2016 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई थी। इस बार फिर बैंगलोर वाले उम्मीदें लगाए बैठे हैं।आज चिन्नस्वामी स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है, जहां आरसीबी की इस सीजन की जर्सी लॉन्च होगी, जहां विशेष रूप से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार सरीखे प्लेयर्स मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में आरसीबी के तीन सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का पुनर्मिलन भी होगा। याद हो कि 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मुकबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी, ये मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होगा।