पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा हेयर ड्रेसर, 1-2 नहीं 28 कैंचियों से एक साथ काटता है बाल

शिक्षा ना केवल आपको अपना अधिकार दिलाती है अपितु शिक्षा ऐसा हथियार है जो आपको इस कुरुक्षेत्र रूपी दुनिया में अपने और अपने परिवार के लालन पालन के युद्ध को लड़ने के लिए निशस्त्र योद्धा बनाती है. यही साबित किया है उज्जैन के 26 साल के युवा आदित्य देवड़ा ने. आदित्य ने एमबीए पासआउट होने के बाद किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने की बजाय अपना पारम्परिक, परिवारिक व्यवसाय चुना और अपने हेयर कटिंग के इसी व्यवसाय के माध्यम से विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
आदित्य का कहना है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता और हर एक कार्य आपको प्रसिद्धि के शीर्ष पर ले जा सकता है. आदित्य ने 2021 में एमबीए किया. इस दौरान कई मल्टनेशनल कंपनियों ने कॉलेज कैंपस इंटरव्यू किए जिसमें वो चयनित भी हुआ. बायजूस ने मोटी सैलरी का ऑफर दिया लेकिन आदित्य ने अपने परिवारिक बिजनेस को ऊंचाई देने की ठान ली थी. उन्होंने एमबीए करने के बाद हेयर कटिंग की अपनी दुकान पर काम करना शुरू किया और फायर कटिंग जैसी बडे़ शहरों में होने वाली कटिंग अपने पार्लर पर शूरू की. दुनिया में हेयर कटिंग किन किन तरीकों से होती है यह यू ट्यूब चैनल पर खोज की.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आदित्य का नाम दर्ज
बकौल आदित्य तभी मैंने चीन के एक व्यक्ति का वीडियो देखा था जो कि 10 कैची से लोगों के हेयर कट करता था. यह वीडियो देखकर मुझे भी लगा कि ऐसा ही कुछ मुझे भी करना चाहिए धीरे-धीरे मैंने इस तरीके से हेयर कट करना शुरू किया. इस दौरान मैंने ईरान के एक व्यक्ति को 22 कैची और पाकिस्तान के एक व्यक्ति को 24 कैची से हेयरकट करते हुए देखा था. जिसके बाद मैं लगातार 28 कैची से हेयर कट करने का अभ्यास करता रहा और इसमें मुझे सफलता भी मिली है. इस हुनर को उन्होंने इंडिया बुक के अधिकारीयों को बताया तो भारत में रिकॉर्ड बन गया इसके बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आदित्य का नाम दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें–एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पत्नी को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

5 साल तक की लगातार मेहनत
आदित्य ने बताया की वैसे तो मैं एमबीए पास आउट हूं लेकिन यह पढ़ाई करने के बाद मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसके लिए मैंने अपने पिता के व्यवसाय को चुना और कुछ ऐसा करने का प्रयास किया जिससे उज्जैन का नाम पूरे देश भर मे रोशन हो जाए. आज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे नाम जरूर है लेकिन इसके लिए मैंने 5 वर्षों तक लगातार मेहनत की है जिसके बाद मैंने 28 कैचियों का इस्तेमाल कर हेयर कट करना सीखा.
हिस्ट्री चैनल पर दिखाया जाएगा आदित्य का हुनर
एक साथ 28 कैंचियो का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले आदित्य देवड़ा के हुनर को आज शाम हिस्ट्री टीवी-18 के शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया शो में दिखाया जाएगा. आदित्य ने बताया कि उनके हुनर से होकर टीवी शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया की टीम ने उनसे संपर्क किया था. यह टीम पिछले दिनों शूट करने उज्जैन आई थी. इस शो का प्रसारण 23 फरवरी 2023 रात 8 बजे होगा.
ये भी पढ़ें– Inspiring Story: इंजीनियरिंग छोड़ बनी गौसेवक, लाखों कमा रही ये महिला