बहू से छेड़छाड़ करने से रोका तो भतीजे ने की चाची की हत्या, भाई को चाकू से किया घायल

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के धूलकोट क्षेत्र के ग्राम झिरपानी में बहू के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध बड़ी मां और भाई को भारी पड़ गया. भतीजे ने रिश्ते में बड़ी मां और भाई को चाकू मार दिया. जिसमें बड़ी मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने 302 और 307 मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के धूलकोट के ग्राम झीरपानी में रिश्ते में लगने वाले देवर ने भाभी के साथ छेड़खानी कर दी थी. जिसके बाद बड़ी मां और बड़े पिताजी ने जब उसका विरोध किया.
दोनों ने निंबोला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और वह अपने घर लौट आए. यह बात भतीजे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने रात के समय पहुंचकर बड़ी मां के सीने में धारदार चाकू से कई वार कर दिए और बीच-बचाव करने आए भाई पर भी ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिसमें बड़ी मां की तो मौके पर ही मौत हो गई और भाई बुरहानपुर के जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
चाकू के वार से बाहर निकल पड़ी भाई के पेट की आते
जिसके बाद परिजनों ने घायलों को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में लेकर गए. वहां पर डॉक्टरों ने महिला को तो मृत घोषित कर दिया और आरोपी के भाई को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया, और रात को ही डॉक्टर ने अपने खर्चे पर बेहोशी वाले डॉक्टर को वहां बुलाया और ऑपरेशन किया, क्योंकि पेट में चाकू लगने से पेट की आते बाहर निकल पड़ी थी और ऐसे में कहीं बाहर रेफर नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें- लड़कियों की तरह मेकअप का था नाबालिग को शौक, घर में मिली लाश; मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस
आपको बता दें कि बुरहानपुर के जिला अस्पताल में बेहोशी वाला डॉक्टर भी नहीं है. जिसके चलते सर्जन डॉक्टर तर्पण टोके को बाहर से ही बेहोश करने वाले डॉक्टर की व्यवस्था करनी पड़ी. जिसकी फीस उन्होंने स्वयं भरी.
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
इस पूरे मामले पर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि छबीली बाई और पति भूधर सिंह ने रामदास द्वारा बहू के साथ छेड़खानी करने पर निंबोला थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद यह लोग अपने घर पहुंचे और रात के समय रामदास इनके घर पहुंचा और छबीली बाई पर चाकू से हमला कर दिया बीच-बचाव करने आए छगन को भी चाकू से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Video- मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा, बज रहे अंग्रेजी गाने लड़कियों ने की बॉडी बिल्डिंग
छबीली बाई की तो मौके पर ही मौत हो गई और छगन गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने हत्या की विभिन्न धारा 302 और 307 में मामला दर्ज कर आरोपी रामदास की तलाश शुरू कर दी है.