NDMC ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सृजित संपत्तियों की सुरक्षा के लिए समिति का किया गठन

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सृजित संपत्तियों को चोरी और नुकसान से बचाने के लिए एक समिति का गठन किया है।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के अनुसार, 70 फव्वारे अब दो कार्यकारी अभियंताओं की निगरानी में हैं।
उन्होंने कहा, “ इन अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे इन फव्वारों का उचित रखरखाव करें और सुनिश्चित करें कि ये चलते रहे हैं। एनडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इन फव्वारों के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध को भी नवीनीकृत किया है।”
एनडीएमसी ने जी20 के लिए सौंदर्यीकरण योजना के तहत अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एक लाख से अधिक गमले लगाए हैं।
उपाध्याय ने कहा कि फिलहाल पौधों को हटाया नहीं गया है और उनकी देखभाल के लिए 30-35 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कुल 441 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इन्हें कमान और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से एकीकृत किया गया है।
जी20 से संबंधित सभी परियोजनाओं और पहल की देखरेख और निगरानी के लिए एनडीएमसी ने एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की है जिसे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए कार्यों को बनाए रखने और उनका प्रबंध करने का काम सौंपा जाएगा।
उपाध्याय ने बताया एनडीएमसी क्षेत्र से विद्युत उपकरणों की चोरी की कोई सूचना नहीं मिली है।