NDA की लगेगी लंका, बजेगा अब INDIA का डंका: शशि थरूर

बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। विपक्षी दलों ने तय किया कि अब उनके गुट का नाम ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) होगा। बैठक में शामिल 26 दलों ने आम सहमित से यह फैसला लिया गया। आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले इस विपक्षी गुट पहले यूपीए के नाम से जाना जाता था।उधर, कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा “NDA की लगेगी लंका, बजेगा अब INDIA का डंका” जीतेगा INDIA. ‘INDIA’ में शामिल 26 विपक्षी दलों का सामूहिक संकल्प- शासन के सार और शैली दोनों को बदलने का वादाNDA की लगेगी लंकाबजेगा अब INDIA का डंकाजीतेगा ! — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 19, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बीजेपी के खिलाफ 26 विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का ऐलान करते हुए कहा कि 26 दलों ने एकजुट होकर काम करने की कसम खाई है।उन्होंने आगे कहा कि इस हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। हमारा मकसद देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। आइए हम भारत को प्रगति, कल्याण और सच्चे लोकतंत्र के पथ पर वापस ले जाने का संकल्प लें।उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए बेंगलुरु में मौजूद हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिली हैं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल करके सत्ता पाई और फिर उन्हें त्याग दिया।INDIA Vs NDA: विपक्ष ने NDA के खिलाफ बनाया ‘INDIA’, 2024 लोकसभा चुनाव की जंग के लिए फूंका बिगुल’INDIA’ की ये 26 पार्टियां हिस्सा होंगी?कांग्रेसजेडीयूआरजेडीएनसीपीसमाजवादी पार्टीआम आदमी पार्टीशिवसेना (उद्धव  गुट)सीपीएमसीपीआईटीएमसीडीएमकेजेएमएमनेशनल कॉन्फ्रेंस पीडीपीआरएलडीआईयूएमएलकेरल कांग्रेस (एम)एमडीएमकेवीसीकेआरएसपीकेरल कांग्रेस (जोसेफ) केएमडीकेअपना दल कमेरावादीएमएमकेसीपीआईएमएलएआईएफबी