बिहार में एनडीए सरकार, फिर BJP MLA को क्यों सता रहा बेटे के एनकाउंटर का डर?

दरभंगा: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सबसे अधिक टेंशन में सत्ताधारी पार्टी के दो विधायक हैं। जेडीयू की बीमा भारती और बीजेपी एमएलए मिश्रीलाल यादव। मिश्रीलाल यादव तो इतने टेंशन में हैं कि उनको डर है कि बिहार पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर न कर दे। दरअसल, मंगलवार को के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर थानेदार के साथ गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बेटे की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ने अपने समर्थकों के साथ विरोध मार्च भी निकाला। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर सकती है। विधायक का कहना है कि उनके बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है।दारोगा को धमकी देने का आरोपदरअसल, कुछ दिन पहले केवटी थाना इलाके से पुलिस ने वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गिरफ्तार वारंटी को छुड़ाने के लिए बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के बेटे धीरज यादव ने थानाध्यक्ष अनोज कुमार पर दबाव डाला। जब थानाध्यक्ष ने लालधारी यादव ने छोड़ने से इनकार कर दिया, तो विधायक के बेटे ने थानेदार के मोबाइल पर करीब 50 बार फोन कर रिहा करने का दबाव बनाया। इसके बाद भी थानेदार ने जब विधायक के बेटे की बात नहीं सुनी, तो उसने थानाध्यक्ष के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि गोली मारने की धमकी तक दे दी। इस मामले में थानाध्यक्ष अनोज कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध मार्चपुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को बेटे की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए, विधायक ने अपने समर्थकों के साथ केवटी में मार्च निकाला और बेटे के एनकाउंटर की आशंका व्यक्त की। बीजेपी विधायक ने बताया कि वे अपने बेटे के साथ रजौली थाने गए थे। वहां पर उनके बेटे के साथ बुरा बर्ताव किया गया। पुलिस ने मेरे बेटे को धमकी दी है कि उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा, उसे गोली मार दी जाएगी। जो भी आरोप मेरे बेटे पर लगाए जा रहे हैं, वे सभी ग़लत हैं। 40 हजार दे दिए होते तो…बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके बेटे पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति को भ्रष्टाचार में और भ्रष्टाचार को राजनीति में बदल दिया गया है। जिस कारण दोहन और शोषण हो रहा है। उनके बेटे की गिरफ्तारी के 10 घंटे बीत गए हैं, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उसे कहां रखा गया है। मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उनके बेटे और उसके ड्राइवर के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस को 40 हजार रुपये दे दिए गए होते तो आज उनका बेटा गिरफ्तार नहीं हुआ होता। बता दें कि मिश्रीलाल यादव दरभंगा के अलीनगर से बीजेपी के विधायक हैं।