नटवरलाल के बाप निकले जयपुर के ये दो शातिर, 400 लोगों को घर का सपना दिखाकर हड़पे लाखों रुपए

in hindi । जयपुर : अपने घर का सपना बहुत से लोग देखते है और इसे पाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। लेकिन जयपुर में दो ठगों ने लोगों के इन सपनों को चकनाचूर कर दिया। यहां मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण आवास योजना के नाम पर मजदूरों के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। इस दौरान दो शातिर ठगों ने उक्त योजना के तहत आवास आवंटन का झांसा देकर 402 मजदूरों के साथ बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई के लाखों रुपए हड़प लिए। मामले को लेकर मजदूरों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। यहां न्यायालय के निर्देश पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। आवास आवंटन के नाम पर 402 लोगों से ठगी की वारदातप्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर महादेव नगर, सांगानेर निवासी आत्माराम, बोली सवाई माधोपुर निवासी राजू लाल, चाकसू निवासी प्रभु दयाल और दुर्गापुरा निवासी मुरारी ने इस्तगासा लगाई थी। इसके बाद कोर्ट क आदेश पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ कराया है। इसमें बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आवास आवंटन करवाने का झांसा दिया गया। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि सेक्टर 16 प्रताप नगर निवासी राजाराम अजमेरिया और उसके दोस्त राजीव ने मजदूरी करने वाले 402 लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें अधिकतर मजदूर आरोपी ठेकेदार राजाराम के पास मजदूरी का काम करते हैं। इसी भरोसे सभी मजदूर ठगी का शिकार हो गए। स्टांप पर लिखवाकर मजदूरों को दिलाया भरोसापुलिस ने बताया कि आरोपी राजाराम ने मजदूरों को झांसा दिया कि उसकी अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी जान पहचान है। उसने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना के तहत उनके आवास आवंटित करवा देगा। इस दौरान सभी मजदूर अपने खुद का मकान होने का सपना देख कर आरोपी के झांसे में आ गए। इस दौरान आरोपी ने सभी मजदूरों से 50-50 रुपये स्टाम्प लिया। इसमें सभी मजदूरों ने घर नहीं होने की घोषणा की। आरोपी ने हर मजदूर से हड़पे 5 हजार रुपएआरोपी राजाराम ने अपने दोस्त राजीव के साथ मिलकर सभी मजदूरों से 50-50 रुपये के स्टांप पर घोषणा पत्र लिए। इसके बाद उसने उन मजदूरों को जयपुर में तीन चार जगह बताकर घर दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने अपने घर पर सभी मजदूरों को बुलाकर प्रत्येक से पांच-पांच हजार रुपए वसूल किए। इस दौरान आरोपियों ने मजदूरों से कुल 20 लाख रुपए की राशि हड़प ली। बाद में आवास नहीं मिलने पर मजदूरों ने अपने पैसे वापस मांगे तो बार-बार तकाजा करने के बाद भी मजदूरों को पैसे नहीं लौटाए। आरोपियों ने मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।