प्रयागराज : यूपी पुलिस मंगलवार को के सिलसिले में माफिया को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। वह बुधवार तक पहुंच सकता है। राजस्थान के बूंदी पहुंचने पर अतीक अहमद ने परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया, मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता? वहीं, उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लाने के लिए टीम रवाना हो गई है। उसे भी बुधवार को लाया जा सकता है। दोनों भाइयों के प्रयागराज पहुंचने के बाद पुलिस उनकी कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी देगी। रिमांड मंजूर होने के बाद दोनों को आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। वहीं, अतीक ने कहा कि यह ठीक नहीं है। ये लोग मुझे मार डालना चाहते हैं। इससे पहले भी 26 मार्च को अतीक को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात से प्रयागराज लाया गया था।अतीक की बहन ने दी सरेंडर की अर्जीअतीक की बहन आयशा नूरी ने इलाहाबाद की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर के लिए ऐप्लिकेशन दी है। कोर्ट ने ऐप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुए धूमनगंज पुलिस से आख्या मांगी है। अब मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। आयशा को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित बनाया गया है। नूरी पर हत्याकांड में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और मदद करने का आरोप है। इसी आरोप में पुलिस ने नूरी के पति अखलाक को गिरफ्तार का जेल भेजा था।अतीक और उसके बेटे अली पर एक और FIRअतीक अहमद और जेल में बंद उसके बेटे अली पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है। अलकमा हत्याकांड के पैरोकार को धमकाने, जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के मामले में अतीक और अली के साथ ही उसके 11 गुर्गों को भी आरोपित बनाया गया है। सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया था। इसकी छानबीन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।