मेरा चेहरा ठीकठाक है… BJP सांसद की क्लास लगाते हुए सभापति धनखड़ ने जोड़ लिए हाथ

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज ने की क्लास ले ली। दरअसल, राज्यसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सीधे कांग्रेस सांसदों की टोकाटोकी का जवाब देने लगे। मामला इतना बिगड़ा कि सभापति ने राज्यसभा में बैठे मंत्री वी मुरलीधरन को भी टोका और पूछा आखिर ये क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष का रवैया ठीक नहीं है। धनखड़ ने बीजेपी सांसद के हाथ जोड़ लिए… किसी तरह खत्म हुई नोकझोंक के बाद वह विपक्षी सांसदों की तरफ देखकर जवाब दे रहे थे। इस पर धनखड़ ने कहा कि नो साउथ वेस्ट ईस्ट… मेरी तरफ देखिए.. मेरा चेहरा भी ठीकठाक है।दरअसल, जब नागर बोल रहे थे तभी विपक्ष की तरफ से टोकाटोकी होने लगी। कांग्रेस की तरफ से रंजीत रंजन ने नागर को कुछ कहा तो पीछे से चोर की आवाज आई। इसके बाद नागर कांग्रेसी पक्ष की तरफ सीधे बोलना शुरू कर दिया। इसके बाद सदन में शोरशराबा शुरू हो गया।इसके बाद सभापति धनखड़ अपनी सीट से उठ गए और नागर पर बिफर गए। उन्हें सीधे अपनी सीट पर बैठने को कह दिया। उन्होंने कहा कि मिस्टर नागर मैं इस तरह की चीजों को सही नहीं ठहराता हूं। कोई सदस्य बोल रहा है तो आप उनसे ही बात कर रहे हैं, प्लीज बैठ जाइए।मुझे दर्द के साथ कहना पड़ रहा.. धनखड़ ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष ऐसा व्यवहार करेगा तो ठीक नहीं है। मुझे दर्द के साथ कहना पड़ रहा है कि दोनों पक्षों के लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो ही नहीं है। आप सीधे एक-दूसरे से बात नहीं कर सकते हैं। हम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कोई कुछ बोल रहा है तो नागर सीधे उनसे बात करने लग रहे हैं। क्या आप नए सांसद हैं? यहां कोई बैठा है, जो बैठा है उसके पास अधिकार है, ये अधिकार संविधान ने उसे दिया है। मेरी जिम्मेदारी सदन को सही तरह से चलाना है। मैं आग्रह करता हूं कि सभी वक्ता एक-दूसरे की बात चुपचाप सुन लें।