नई दिल्ली : मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि देश में मुसलमानों से नफरत के लिए मुस्लिम ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी और आरएसएस जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि गैर मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनाएंगे। एक न्यूज चैनल से बातचीत में तौकीर ने कहा कि धर्म परिवर्तन के आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पहला सच्चा मुसलमान बनना होगा। मौलाना तौकीर रजा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बरेली के मौलाना ने तौकीर रजा इत्तेहाद ए मिल्लत के अध्यक्ष भी हैं।अतीक की हत्या का बदला लेने का किया था ऐलानतौकीर रजा ने इससे पहले अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया था। तौकीर रजा ने इसके लिए सपा और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। तौकीर ने कहा था कि मुसलमानों तुम्हें मौका मिला है, यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो जाओ। तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है। आजम खान की जिल्लत और रुसवाई का जालिम से हिसाब लेना है। इसके बाद भी तुम नहीं बदले तो तुम्हारा हश्र और बुरा होगा। पीएम मोदी को बताया था धृतराष्ट्रहालांकि, यह पहली बार नहीं है कि तौकीर रजा की तरफ से इस तरह का बयान दिया गया है। तौकीर रजा पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं। तौकीर रजा ने तीन महीने पहले ही पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से की थी। रजा ने कहा कि था कि पीएम मोदी आज के धृतराष्ट्र हैं। उन्होंने कहा कि घर वापसी के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। रजा ने कहा था कि करीब 10 लाख मुस्लिम महिलाओं को बहला फुसला कर हिंदू बना दिया गया है। हिंदू राष्ट्र की मांग जायज तो खालिस्तान भी जायजमौलाना तौकीर ने हिंदू राष्ट्र की मांग का विरोध किया था। तौकीर का कहना था कि अगर हिंदू राष्ट्र की मांग करना सही है तो खालिस्तान की मांग भी जायज है। उन्होंने कहा था कि सरकार हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कोई केस नहीं करती हैं। वहीं जो खालिस्तान की मांग करता है तो सरकार उसपर मुकदमा कर देती है। उन्होंने कहा था कि खालिस्तान की मांग अगर गलत है तो हिंदू राष्ट्र की मांग करना भी गलत है।