टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पुतिन से सिर्फ एक बार मुलाकात हुई है, और वो भी स्पेस के मुद्दे पर. इससे पहले मीडिया में यह खबर छाई हुई थी कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पीस प्लान पेश करने से पहले उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी. यूरेशिया ग्रुप के प्रमुख इयान ब्रेमर ने बताया था कि उन्होंने दो सप्ताह पहले मस्क के साथ बात की थी – जो पुतिन से मिले थे. मस्क ने बताया कि पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं.
उन्होंने बताया कि पुतिन इस शर्त पर तैयार हैं कि क्रीमिया रूस का हिस्सा रहेगा, यूक्रेन न्यूट्रल रहेगा और रूस द्वारा कब्जाए गए लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया पर रूस का नियंत्रण रहेगा. ब्रेमरके मुताबिक, पुतिन ने मस्क से कहा कि ये उनके लक्ष्य थे, जिससे वह पीछे नहीं हट सकते, अगर ऐसा नहीं होता है तो वो युद्ध को और तेज करेंगे. क्रीमिया को 2014 के युद्ध में रूस ने कब्जा लिया था. ब्रेमर ने एलन मस्क के हवाले से कहा कि “उस परिणाम से बचने की जरूरत है.”
पुतिन से सिर्फ स्पेस के मुद्दे पर मिला- मस्क
हालांकि एलन मस्क ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि “मैंने सिर्फ एक बार पुतिन से बात की है, वो भी 18 महीने पहले, तब बातचीत का मुद्दा स्पेस था.” एलन मस्क ने पिछले हफ्ते कथित एक पीस प्लान पेश किया था और युद्ध को रोकने के लिए एक सार्वजनिक सर्वेक्षण साझा किया था, जो पुतिन की मांगों से मेल खाता है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “कब्जे वाले क्षेत्र में यूएन की सुपरविजन में दोबारा मतदान होना चाहिए. लोग अगर इसका विरोध करें तो रूस को उन क्षेत्रों को छोड़ना होगा.” इसके बाद मस्क की वैश्विक स्तर पर खूब आलोचना हुई. यूक्रेनी अधिकरियों और राजनयिकों ने मस्क के ट्वीट का विरोध किया.
Ukraine-Russia Peace:
– Redo elections of annexed regions under UN supervision. Russia leaves if that is will of the people.
– Crimea formally part of Russia, as it has been since 1783 (until Khrushchev’s mistake).
– Water supply to Crimea assured.
– Ukraine remains neutral.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
मस्क के पीस प्लान को 50 फीसदी ने नकारा
एलन मस्क ने आगे कहा, “क्रीमिया खुरुश्चेव की गलतियों से पहले 1783 के मुताबिक रूस का हिस्सा रहेगा. क्रीमिया को वॉटर सप्लाई सुनिश्चित हो और यूक्रेन न्यूट्रल रहे.” चूंकि, एलन मस्क के ट्वीट का बड़े स्तर पर विरोध हुआ, उनके द्वारा पेश किए गए पीस प्लान को 59 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नकार दिया और करीब 50 फीसदी लोगों ने उनके प्लान को सही माना.