मुलायम की हालत नाजुक, शिवपाल-अखिलेश अस्पताल में डटे-जानें ताजा हेल्थ अपडेट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन ने एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार मुलायम की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम
उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के समर्थक मुलायम सिंह की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को लो ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब मुलायम की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अस्पताल में ही डटे हुए हैं.

मेदांता अस्पताल ने जारी किया आदरणीय नेताजी का हेल्थ बुलेटिन:
Shri Mulayam Singh Yadav ji is quite critical today and on life saving drugs, he is being treated in the ICU of Medanta Hospital, Gurgaon by a comprehensive team of specialists.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 9, 2022

साधना को फेफड़ों का संक्रमण था
बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता जुलाई में निधन हो गया था.साधना मुलायम की दूसरी पत्नी थीं.
चिकित्सकों ने बताया था कि साधना गुप्ता के फेफड़ों में संक्रमण था. मुलायम ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी मालती देवी का साल 2003 में निधन हो गया था. मालती देवी ही अखिलेश यादव की मां हैं.
कई नेता मेदांता पहुंचे थे
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह का हाल चाल जाना था. वहीं, बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजद नेता लालू प्रसाद यादव भी मेदांता जाकर मुलायम के परिवार के लोगों से मुलाकात की थी. सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा मुलायम सिंह के संबंध काफी घनिष्ठ रहे हैं. वह भी हाल ही में अस्पताल पहुंचे थे. सपा कार्यकर्ता दुआ-प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं.
(भाषा के इनपुट के साथ)