मुलायम सिंह स्वर्ग से पुकार रहे हैं, फिर पीएम बनें मोदी… 17वीं लोकसभा के आखिरी दिन क्यों याद किए गए सपा संस्थापक

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्ग से पुकार रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने 16वीं यानी पिछली लोकसभा के आखिरी दिन सदन में मुलायम सिंह के यादव के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं।उत्तर प्रदेश के बलिया से लोकसभा सदस्य वीरेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ देने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर आज मुलायम सिंह यादव होते तो इस बात को दोहराते कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह स्वर्ग से पुकार रहे हैं कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमत्री बनें।क्या कहा था मुलायम सिंह नेदरअसल, साल 2019 में सदन के आखिरी सत्र के दौरान मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण में शुभकामना देते हुए कहा था कि हमारी कामना है कि प्रधानमंत्री जी फिर से प्रधानमंत्री बनें। अपने आखिरी भाषण में मुलायम सिंह ने सभी सांसदों को फिर से जीतकर आने की बात कही थी। उन्होंने विशेषतौर पर पीएम का धन्यवाद किया था। अपने भाषण में मुलायम सिंह ने कहा था, ‘हमारी कामना है कि जितने सांसद अभी हैं, वो माननीय सदस्य फिर जीतकर आएं। ऐसी मेरी शुभकामना है और मैं ये भी चाहता हूं कि हम लोग तो इतने बहुमत में नहीं आ सकते हैं। प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री।’