नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। उनकी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने छोटे शहरों और कस्बों में फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स (Fashion World by Trends) बैनर के तले 500 वैल्यू अपैरल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पहली बार स्टोर फॉर्मेट में उतरने जा रही है। कंपनी फ्रेंजाइजी मॉडल से अपना विस्तार करेगी। इसमें उसका सीधा मुकाबला वी-मार्ट रिटेल जैसी कंपनियों से होगा। अभी रिलायंस ने सिलिगुड़ी, धुले और औरंगाबाद जैसे शहरों में पांच फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स स्टोर खोले हैं। रिलायंस ने छोटे शहरों में करीब 2,600 ट्रेंड्स स्टोर्स खोले हैं लेकिन फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स स्टोर इनसे पूरी तरह अलग होंगे। एक अधिकारी ने कहा कि रिलायंस इस महीने 20 इस तरह के स्टोर खोलेगी और अगले साल 100 से अधिक ऐसे स्टोर खोले जाएंगे। ये स्टोर अमूमन ऐसे शहरों में खोले जाएंगे जहां ट्रेंड्स के स्टोर नहीं हैं। कुछ शहरों में एक से ज्यादा स्टोर खोले जा सकते हैं। ये स्टोर 5000 स्क्वायर फीट में फैले होंगे जबकि ट्रेंड्स का एरिया 8,000 से 24,000 स्क्वायर फीट तक होता है। इस बारे में रिलायंस रिटेल को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। फ्रेंचाइजी रूट का फायदारिलायंस रिटेल देश की सबसे बडी अपैरल रिटेलर है। इसके पास मल्टीपल ब्रांड्स के 4,000 से भी अधिक स्टोर हैं। ट्रेंड्स ब्रांड देश की सबसे बड़ी फैशन रिटेल चेन है। एक अधिकारी ने कहा कि नए स्टोर फॉर्मेट का विस्तार मुख्यतः फ्रेंचाइजी रूट से किया जाएगा। इससे रिलायंस को ब्रांडेड अपैरल में बिजनस-टु-बिजनस मार्केट बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। रिलायंस रिटेल ने हाल में 50 से भी अधिक एक्सक्लूसिव अपैरल ब्रांड्स लॉन्च किए हैं जिन्हें बी2बी चैनल के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा और बेचा जाएगा।