डॉनल्ड ट्रंप के रिश्तेदार की कंपनी में निवेश करेंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या करती है कंपनी

नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अमेरिकी एक वेंचर कैपिटल कंपनी Thrive Capital में निवेश कर रहे हैं। इस कंपनी की स्थापना 2009 में जोश कुशनर ने की थी। वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दामाद जेरेड कुशनर के छोटे भाई हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Thrive Capital में दुनिया के कई अरबपति निवेश करने की होड़ में हैं। इन लोगों कुल नेटवर्थ 123 अरब डॉलर से अधिक है। इनमें अंबानी के अलावा ब्राजील के Jorge Paulo Lemann और फ्रांस के Xavier Niel के साथ-साथ KKR & Co. के कोफाउंडर Henry Kravis और वॉल्ट डिजनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Robert Iger शामिल हैं। ये लोग Thrive में 17.5 करोड़ डॉलर में 3.3% हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।कंपनी ने मंगलवार को Medium पर जारी एक पोस्ट में यह जानकारी दी। इस डील के लिए कंपनी की वैल्यू 5.3 अरब डॉलर आंकी गई है जो साल 2021 में 3.6 अरब डॉलर थी। तब कंपनी ने कुछ हिस्सा Goldman Sachs Group Inc. की एक यूनिट को बेच दिया था। पिछले साल इसका टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 15 अरब डॉलर था। Thrive ने Goldman Sachs से अपनी हिस्सेदारी वापस खरीद ली थी और अब इसे दुनियाभर के अमीरों में बेचने की तैयारी है। Thrive ने Oscar Health Inc., Compass Inc., Affirm Holdings Inc., Opendoor Technologies Inc., Unity Software Inc., Hims & Hers Health Inc. और SKIMS जैसी कई कंपनियों में निवेश किया है। SKIMS किम कार्दशियन की कंपनी है जो अंडरवियर बनाती है।

दुनिया के 12वें बड़े रईस

अंबानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन की नेटवर्थ 84.7 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। Lemann ब्राजील के सबसे अमीर शख्सा हैं। उनकी नेटवर्थ 21.1 अरब डॉलर है। इसी तरह Kravis की नेटवर्थ 9.5 अरब डॉलर और Niel की नेटवर्थ 8.1 अरब डॉलर है।