नयी दिल्ली। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में रखे गए बहु-कार्य सेवा (एमटीएस) कर्मियों ने पदोन्नति के लिए केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। सिंह को लिखे पत्र में केंद्र सरकार (एन-जी) कर्मचारी संघ ने दावा किया है कि एमटीएस के तौर पर रखे गए लोग हताश हैं, क्योंकि दो दशक की सेवा के बावजूद उन्हें एक बार भी पदोन्नति प्रदान नहीं की गई। संघ ने 12 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, “ मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि एमटीएस पदोन्नति के मुद्दे को त्वारित आधार पर उठाएं ताकि एमटीएस को उनके करियर में तरक्की को लेकर समान अवसर के रूप में न्याय मिल सके।” इसमें कहा गया है कि एमटीएस निचले स्तर के कर्मचारी हैं और संयुक्त सचिवालय सहायक ग्रेड में उनकी पदोन्नति केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा कैडर के अन्य ग्रेड या अन्य सेवाओं की तरह आसान नहीं है।