नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की निगेटिव रिपोर्ट के बाद से समूह () की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पिछले दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार से थोड़ी राहत भरी खबर आई, लेकिन बुधवार देर शाम ग्लोबल इनवेस्टेबिल मार्केट इंडेक्स (MSCI) के बयान ने फिर से मुश्किल बढ़ा दी। MSCI ने कहा कि वो अडानी समूह के फ्री फ्लोट को रिव्यू करेगा। उसने कहा कि अडानी समूह की सिक्योरिटीज के कुछ इनवेस्टर्स को अब फ्री फ्लोट के रूप में नामिक नहीं की जाएगी। इस खबर के आने के बाद अडानी के शेयरों की तेजी पर ब्रेक लग गया। गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही अडानी के 10 में से 9 शेयर लाल निशान के साथ खुले। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterpriese) के शेयर 15 फीसदी तक गिर गए। गदगद हुए हिंडनबर्ग के फाउंडरMSCI के इस ऐलान के बाद शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपनी प्रतिक्रिया की। उन्होंने कहा कि एमएससीआई का ताजा बयान अडानी ग्रुप के शेयरों को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की पुष्टि करता है। एमएससीआई ने अडानी से शेयरों की सिक्योरिटीज समीक्षा की बात कही तो एंडरसन अपनी खुशी जाहिर करने का मौका नहीं चूके। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में उसने 88 सवालों के जरिए अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए। हिंडनबर्ग ने कहा कि अडानी समूह ने अपने शेयरों की ओवरप्राइसिंग की है। उनके खाते में हेरफेर है। हिंडनबर्ग ने उनके अकाउंट में गड़बड़ी की आशंका जताई है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर धराशाही हो गए। इस रिपोर्ट के बाद भारत में सड़क से लेकरं संसद तक हंगामा जार है। तमाम रेटिंग एजेंसियों और बैंकों ने भी अडानी समूह के लोन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आज कैसा है अडानी के शेयर्स का हाल गुरुवार, 9 फरवरी को बाजार खुलने के साथ ही अडानी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। दस में से 9 शेयर लाल निशान के साथ खुले। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फीसदी तक गिर गए। अडानी पोर्ट के शेयर 3.54 फीसदी तक गिर गए। वहीं अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। अडानी ग्रीन 3.78 फीसदी फिसला। सिर्फ अडानी विल्मर में 3.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं एसीसी सीमेंट 2.91 फीसदी लुढ़क गया। अंबुजा सीमेंट के शेयर में 7.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।