MP के युवा करेंगे हवा से बात! खजुराहो में शुरू होगी फ्लाइंग एकेडमी

मध्यप्रदेश के खजुराहो में फ्लाइंग एकेडमी की शुरुआत की जाएगी. अभी तक इंदौर, सागर, गुना और राजधानी भोपाल में फ्लाइंग एकेडमी है. लेकिन अब युवाओं के पास इन शहरों के अलावा खजुराहो में भी ट्रेनिंग हासिल करने का मौका होगा. फ्लाइंग एकेडमी की शुरुआत Khajuraho Airport पर होगी. यहां पर दो एकेडमी बनाई जानी वाली है. जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट फ्लायोला एविएशन एकेडमी इस महीने खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रही है.
इंडियन फ्लाइंग एकेडमी भी मार्च में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है. प्राइवेट एविएशन एकेडमी को 2027 तक यहां पर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाने की मंजूरी दी गई है. नागर विमानन महानिदेशालय ने प्राइवेट एविएशन एकेडमी को 26 दिसंबर 2027 तक ट्रेनिंग चलाने की इजाजत दे दी है. खजुराहो में फ्लाइंग एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए युवाओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. एविएशन के ऑपरेशनल मैनेजर विवेक यादव ने बताया कि एडमिशन प्रोसेस पूरा हो चुका है और जल्द ही एडमिशन शुरू कर दिया जाएगा.
30 लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा फ्लाइंग एकेडमी का उद्घाटन कर सकते हैं. इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में जल्द ही जानकारी दे दी जाएगी. DGCA ने जनवरी 2023 में ही फ्लाइंग एकेडमी में ट्रेनिंग की शुरुआत करने को लेकर हरी झंडी दे दी थी.
इंडियन फ्लाइंग अकादमी के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अमोघ रस्तोगी ने बताया कि 15 मार्च से खजुराहो एयरपोर्ट में पायलट ट्रेनिंग की शुरुआत हो जाएगी. पहले बैच में 30 लोगों को एडमिशन दिया गया है, जिन्हें पायलट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
सरकार ने दी थी एकेडमी शुरू करने की मंजूरी
बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने बताया कि 1.5 साल पहले सरकार ने 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी शुरू करने को मंजूरी दी. इस फैसले में खजुराहो में दो फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की बात भी कही गई. उन्होंने कहा कि एकेडमी तैयार हो चुकी है और युवा यहां ट्रेनिंग के लिए आने वाले हैं. राज्य के युवाओं के पास भी यहां पर ट्रेनिंग हासिल करने का ऑप्शन होगा.