एमपी जेनको क्रि‍केट लीग: सेमीफाइनल में पहुंची रॉयल्स और वॉरियर्स

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वावधान में आयोजित जेनको क्रि‍केट लीग के चौथे दिन आज रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में खेले गए मैचों रॉयल्स इलेवन ने लीजेन्ड्स को 7 विकेट से पराजित करके दूसरी विजय प्राप्त की वहीं वॉरियर्स ने हिटर्स को 8 विकेट से पराजित करके लीग मैच में प्रथम बार मैच जीतने में सफलता हासिल की।

आज का मैच हारने के बावजूद लीजेन्ड्स सेमीफाइनल में पहुंच गई। आज हुए मैच में डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम, अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता हर्ष गुप्ता व उदित अग्रवाल ने पूरे समय उपस्थि‍त रह कर खेलने वाली टीमों का हौंसला बढ़ाया।

आज खेले गए पहले मैच में रॉयल्स इलेवन ने लीजेन्ड्स को में 7 विकेट से पराजित किया। यह लीग में रॉयल्स इलेवन की दूसरी विजय थी। रॉयल्स इलेवन के कप्तान सुहेल ने टॉस जीत कर पहले फील्ड‍िंग करने का निर्णय लिया। लीजेन्ड्स ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 69 रन बनाए। लीजेन्ड्स के सलामी बल्लेबाजों अंकित एडविन व अमित ने पहले विकेट की साझेदारी में 19 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाज कोई खास जौहर नहीं दिखा जाए, सिर्फ शकील परवेज 14 व कप्तान प्रशांत सिंह भदौरिया ने 13 रन बनाकर पारी संभालने की कोश‍िश की। रॉयल्स के पांचों गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और पूरी टीम ने अच्छी फील्ड‍िंग भी करके लीजेन्ड्स के रन बनाने पर अंकुश बनाए रखा। रॉयल्स के कप्तान सुहेल ने दो विकेट लिए और दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल्स इलेवन ने 10 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया। रॉयल्स के कप्तान सुहेल व विक्रम बनाफर ने पहले विकेट की साझेदारी में 3.5 ओवर में 24 रन ठोक दिए। इसके बाद रॉयल्स इलेवन के आनंद गुप्ता व सुभांशू क्रमश: 18 व 11 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम को मैच जितवा दिया। लीजेन्ड्स के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। वे न तो रनों पर नियंत्रण रख पाए और न ही विकेट ले पाए। इस मैच में मेन ऑफ मैच रॉयल्स इलेवन के कप्तान सुहेल रहे। मैच के अंपायर संदीप बर्मन व तरुण विजयकर थे।

वहीं आज के दूसरे लीग मैच में वॉरियर्स ने हिटर्स को 8 विकेट से पराजित किया। वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। हिटर्स ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। हिटर्स की ओर से सुशील पाल ने 16, गिरीश सिंह 18, अतुल यादव 15 व पुष्पेन्द्र पटेल ने 28 रन का योगदान देकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। वॉरियर्स के गेंदबाज आज प्रभावहीन रहे। जवाबी पारी खेलने उतरी वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज के. विनय राव व नितिन नागवंशी ने पहले विकेट की साझेदारी में 60 रन बनाकर पारी की सुदृढ़ आधारशि‍ला रखी। के. विनय राव ने 44 व नितिन नागवंशी ने 26 बहुमूल्य रनों का योगदान देकर अपनी टीम को जीत के निकट ला खड़ा किया। इसके बाद कमलेश विकेट ने नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिला कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। पूरे मैच में हिटर्स के गेंदबाज लेंथ व लाइन तलाशते रहे और उन्होंने 14 अतिरिक्त रन वाइड व नो बॉल फेंक कर विपक्षी टीम को भेंट किए। वॉरियर्स ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पाकर हासिल कर लिया। मैच के अंपायर सुबोध धांडे व संजय झरबड़े रहे।

10 फरवरी को जेनको क्रि‍केट लीग के अंतर्गत रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 1 बजे से लीजेन्ड्स व चार्जर्स और दूसरा सेमीफाइनल मैच 3:30 बजे वॉरियर्स व रॉयल्स इलेवन के मध्य खेला जाएगा।