MP ओपन स्कूल 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, mpsos.nic.in पर करें चेक

MP Open School Board Exam Date: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं परंपरागत परीक्षाओं और रुक जाना नहीं समेत विभिन्न परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है. MP Open School Board की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं 12वीं की परीक्षाएं दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी. ऐसे में जो छात्र इस साल ओपन स्कूल बोर्ड के लिए आवेदन किए हैं वो MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट- mpsos.nic.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दसवीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2022 से 03 जनवरी 2023 तक होगी. वहीं, रुक जाना नहीं स्कीम के तहत 12वीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2022 से 08 जनवरी 2022 तक होंगी. छात्र नीचे दिए स्टेप्स से डेटशीट चेक कर सकते हैं.
MPSOS 10th 12th Date Sheet ऐसे चेक करें

एमपी ओपन स्कूल बोर्ड एग्जाम डेटशीट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mpsos.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर ‘रुक जाना नही स्कीम’ के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद MPSOS 10th 12th Exam Time Table 2022 के लिंक पर जाएं.
अब Time Table “RJN” Exam December 2022 (10th & 12th) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अगले पेज पर पीडीएफ फॉर्मेंट में टाइम टेबल खुल जाएगा.
अपने सब्जेक्ट के अनुसार डेटशीट चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.

MPSOS RJN 10th 12th Date Sheet 2022 यहां डायरेक्ट चेक करें.
साल में 2 बार होती है परीक्षा
आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलता है. परीक्षा जिन विषयों की दी जाती है उसके लिए छात्रों को अलग से परीक्षा फीस देनी होती है. मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा दो बार आयोजित होती है. पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है.
बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी हो गई है. MPBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में होगा. 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक होगी. वहीं, इस साल 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 01 अप्रैल 2023 तक होगी.