MP News: नर्सिंग घोटोले की जांच करने वाली पूरी सीबीआई टीम शक के घेरे में, कागजों में कॉलेज, मौके पर मिला स्कूल

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता संबंधी मापदंड और नियमों में गड़बड़ी सामने आने के बाद मप्र हाईकोर्ट ने सीबीआई को 364 कॉलेजों की जांच सौंपी थी। इसमें एजेंसी ने करीब 318 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट पेश भी कर दी है।